Home Uncategorized अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन का राष्ट्रीय अधिवेशन

अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन का राष्ट्रीय अधिवेशन

58
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

अखिल भारतीय संत शिरोमणि गुरु रविदास मिशन गुरु गद्दी ऊण शुक्रताल धाम का राष्ट्रीय अधिवेशन संत शिरोमणि सतगुरु रविदास आश्रम सिकंदरपुर भैंसवाल भगवानपुर जिला हरिद्वार में मिशन के वर्तमान अध्यक्ष संत श्री गुरु सतपाल दास महाराज जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ मंच पर उपस्थित रहे पूर्व पार्षद श्री महेश चंद जी ने सभी संतो और सत्संग प्रेमियों का स्वागत और अभिनंदन किया अधिवेशन के साथ-साथ मिशन के संस्थापक सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी का जन्मोत्सव मिशन की सभी कार्यकारिणी और हजारों श्रद्धालुओं के बीच केक काटकर मनाया गया।

अधिवेशन के साथ साथ श्री गुरु रविदास महाराज जी की वंदन आरती कर सत्संग का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मिशन का आगामी वर्ष का एजेंडा गुरु महाराज जी के हजारों अनुयायियों के बीच रखा गया सत्संग के दौरान बेंगलुरु कर्नाटक से आए मुख्य अतिथि ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ची ना रामू जी ने गुरु महाराज जी की गद्दी की बंदगी कर संत श्री गुरु सतपाल के चरणों में नमन कर गुरु महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर ची ना रामू जी ने कहा मैं लगभग संपूर्ण देश में घूम चुका हूं लेकिन जो मन की शांति मुझे संत श्री गुरु सतपाल दास जी के चरणों में आकर मिलती है वह आज तक किसी भी संत के चरणों में नहीं मिली। सत्संग के मध्यांतर के दौरान मिशन के वर्तमान अध्यक्ष संत श्री गुरु सतपाल दास महाराज जी ने अपने मुख से अमृत वर्षा की। जिसे लगभग हजारों श्रद्धालुओं ने सुना और गुरु जी के विचारों को अपने अंदर ग्रहण किया अध्यक्ष जी ने बताया कि जिस प्रकार आकाश में ध्रुव तारा स्वयं चमकता है उसे अपनी पहचान बताने की आवश्यकता नहीं होती है ठीक उसी प्रकार से

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज और उनका ही स्वरूप सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ध्रुव तारे की तरह इस सृष्टि में विद्यमान है विशिष्ट अतिथि माननीय राजेंद्र सिंह किरण सिंह चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार ने संत श्री गुरु सतपाल दास महाराज जी को अपना धर्मगुरु स्वीकार किया इसकी घोषणा उन्होंने मंच पर की सत्संग के दौरान मिशन के उपाध्यक्ष महात्मा ज्ञान दास जी कोषाध्यक्ष महात्मा सुभाष दास जी हरि सिंह कटारिया जी सचिव प्रेम दास जी सह सचिव महात्मा धर्मदास जी सदस्य महात्मा जसपाल दास जी सदस्य महात्मा राजकुमार दास जी महात्मा बृजेश दास जी महात्मा अजब दास जी सभी मिशन के कार्यकारिणी संतो ने अपने मुख वाणी से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमान मेहरचंद पूर्व पार्षद हरिद्वार जीने किया।

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश जी योगेश जाटव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा
लोकेंद्र जी वरिष्ठ समाजसेवी AIDAC विशाल हिंदुस्तानी जी राष्ट्रीय सलाहकार AIDAC सूर्य प्रकाश जी कार्ल मार्क्स राव फरमूद जी पूर्व राज्य मंत्री मा नीलम सिंह हिमांशु गौतम सुजीत कुमार करण इलमदास अरविंद किशन राजीव सुमित अनिल राजेंद्र शुभम दिनेश रजनीश मांगेराम लाला ईसम मिस्त्री धर्मेंद्र विनोद मानसिंह रविंदर अजय अंकुर प्रिंस भूरा रवि दीपचंद ललित टिंकू बुद्ध प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here