Home Uncategorized राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चाकाओबीसी जन जनगणना ना क्रानेको लेकर बीजेपी का...

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चाकाओबीसी जन जनगणना ना क्रानेको लेकर बीजेपी का किया विरोध

43
0

सुनील कुमार प्रधान संपादक

बामसेफ के सभी आफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा के 30 अप्रैल 2023के भारत बंद को समर्थन करने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार में भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम होते हुए वापस भगत सिंह चौक तक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी ओबीसी की जाति जनगणना न करके आरएसएस ,बीजेपी द्वारा ओबीसी का अपमान करने के विरोध में एवं लोकतंत्र की हत्यारी ईवीएम के विरोध में और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में बामसेफ के आफसूट संगठन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के नेतृत्व में किए गए भारत बंद के समर्थन में बामसेफ के आफसूट संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जाग्रति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ, चमार वाल्मीकि महासंघ, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार भगतसिंह चौक से रानीपुर चौक होते हुए शंकर आश्रम चौंक से वापिस भगतसिंह तक ओबीसी की गिनती करो वरन कुर्सी खाली करो, जो पिछड़ों से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा , संघ परिवार होश में आओ ओबीसी से मत टकरा़ओ,
वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा,
जो पिछड़ों की गिनती करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा,
ईवीएम घोटालों की सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी,
ईवीएम हटाओ देश बचाओ, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करो वरना कुर्सी खाली करो,एम एस पी कानून लागू करो वरना कुर्सी खाली करो, एससी एसटी ओबीसी के छात्रो की छात्रवृत्ति बहाल करो वरना कुर्सी खाली करो, ये आजादी झूठी है देश की जनता भुखी है, वोट हमारा ईवीएम तुम्हारी नहीं चलेगी-नहीं चलेगी-आदि नारों के साथ विशाल प्रदर्शन किया।
बामसेफ के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी आरपी अंबेडकर ने भारत बंद के दौरान कहा कि जब जब भी भारत में जाति जनगणना का समय आया तब तब ब्रह्मणवादी कांग्रेश सरकार हो या बीजेपी की सरकारो ने ओबीसी की एक बार भी जाति जनगणना नहीं कराकर ओबीसी का घोर अपमान नहीं किया बल्कि वर्तमान बीजेपी सरकार में तो ओबीसी की जाति जनगणना नहीं कराने का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर ओबीसी की जाति जनगणना न कराकर ओबीसी का घोर विरोध किया है। इसलिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने ओबीसी की जाति जनगणना कराने के लिए भारत बंद किया जा रहा है।
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भवर सिंह, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के प्रदेश संयोजक पास्टर सुरेंद्र कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय मूलनिवासी, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की राष्ट्रीय महामंत्री ललिता रानी, भानपाल सिंह रवि, रविंद्र कुमार संजय पारचा, जितेंद्र तेश्वर, संजीव बाबा, संदीप, मास्टर फूल सिंह,अंकित,एंड रूप चंद आजाद, नत्थू सिंह, वर्षा कुमारी, उजाला कुमारी, राजेश कुमार,राजेश आदिवासी, प्रेमराज अंबेडकर आदि ने भाग लिया।
भंवर सिंह (प्रदेश संयोजक)
बहुजन क्रांति मोर्चा उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here