Home Uncategorized SP उत्तरकाशी द्वारा ली गई भण्डारा संचालकों के साथ बैठक

SP उत्तरकाशी द्वारा ली गई भण्डारा संचालकों के साथ बैठक

10
0

SP उत्तरकाशी द्वारा ली गई भण्डारा संचालकों की मीटिंग कांवड यात्रा के दौरान भण्डारा संचालन को लेकर दिये महत्वपूर्ण निर्देश

उत्तरकाशी कांवड यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, यहां पर मां गंगा की उद्गम स्थली गंगोत्री धाम स्थित है, हर साल हजारों की तादाद में कांवडिए यहां से गंगा जल (कांवड) लेने आते हैं, महज 2-3 दिन बाद कावड यात्रा-2023 शुरु होने जा रही है, यात्रा से ठीक पहले एस0पी0 उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस कार्यालय मे भण्डारा संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर भण्डारे के संचालन से सम्बन्धित जरुरी निर्देश दिये गये, एस0पी0 सर् द्वारा सभी भण्डारा संचालकों को बताया गया कि सुरक्षित एवं सुगम कांवड यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है। कांवड यात्रा के दौरान भण्डारा लगाने वाले स्थान पर यह सुनिश्चित कर लें कि वहां पर वाहन पार्किंग व लोगों के रुकने की पर्याप्त जगह हो, अनावश्यक रोड़ जाम की स्थिति न बनाएं, भण्डारे के आस-पास साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखे, डिस्पोजल एवं अन्य प्रकार के कूडे को कूडेदान में ही डालें, कूडे को बेतरतीब इधर-उधर न फेंके, भण्डारा संचालन के दौरान अवैध नशीले पदार्थों की गतिविधि पर जरुर नजर रखें, यदि कोई कांवड यात्रा की आड में नशीले पदार्थों की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें, भंडारा संचालित करने वाले बाहरी मजदूरों का पुलिस सत्यापन जरुर करवा लें, यातायात, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here