Home उत्तराखंड कलियर पुलिस एटीडीएस की संयुक्त टीम ने नशीले इंजेक्शनों का सौदागर दबोचा

कलियर पुलिस एटीडीएस की संयुक्त टीम ने नशीले इंजेक्शनों का सौदागर दबोचा

66
0

पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष कलियर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व एडीटीएफ टीम हरिद्वार द्वारा बुधवार को कलियर रोड धनोरी से आसिफ पुत्र शमशाद (25) निवासी नई बस्ती कलियर को 190 इंजेक्शन BUPINE BUPRENDRPHINE 2ML व 190 इंजेक्शन AVIL के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाने पर धारा 8/22 एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भणडारी, उ0नि0 नरेश गंगवार, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, रियाज व एडीटीएस टीम हरिद्वार के सिपाही देशराज शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here