Home उत्तराखंड झबरेड़ा क्षेत्र के धर्मपुर गांव में खंडित की संत रविदास की प्रतिमा,...

झबरेड़ा क्षेत्र के धर्मपुर गांव में खंडित की संत रविदास की प्रतिमा, समाज के नेताओं ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर की कार्रवाई की मांग

46
0

झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर गांव में अराजकतत्वों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रतिमा को खंडित कर दिया। यह सूचना सुबह के समय लगी, जिसके बाद बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग गांव पहुंचे और प्रशासन से अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संत रविदास महाराज की प्रतिमा को खंडित किये जाने को लेकर दलित समाज में रोष बना हुआ है। वहीं घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। वहीं प्रमोद कुमार महाजन पुत्र ओमपाल निवासी भगतोवाली ने इस बाबत झबरेड़ा थानाध्यक्ष को तहरीर देकर अज्ञात में अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि इस प्रकार के कृत्य से समाज धार्मिक भावनाएं आहत होती है। जिस पर थानाध्यक्ष ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here