नियम के दायरे में काम करूंगा किसी की नहीं सुनूंगा और नाही किसीको परेशान करूंगा चेकिंग के दौरान लोगों से कहा रेल चौकी प्रभारी
हरिद्वार ज्वालापुर रूटीन चेकिंग को लेकर ज्वालापुर के दुर्गा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ज्वालापुर रेल चौकी की देखरेख में इस दौरान आने जाने वाले लोगों की कागजों की चेकिंग और बिना हेलमेट के आ रहे लोगों के चालान भी काटे गए इस बीच स्थानीय लोग इकट्ठा होकर रेल चौकी प्रभारी प्रवीन रावत से मुलाकात करने पहुंचे और कहा चेकिंग करने का मामला दुर्गा चौक पर गलत है हाईवे पर चेकिंग की जाए यहां पर स्थानीय लोग आवाजाही करते हैं और उनके चालान कट जाते हैं इस को लेकर चौकी प्रभारी ने कहा के आदमी को लेकर आओ जिसका घर के सामने या घर से निकलते ही चंद कदम पर मेरे द्वारा चालान काटा गया हो ज्यादा रकम के चलान की बात स्थानीय नेता द्वारा कही गई उस पर चौकी प्रभारी परवीण रावत ने कहा सस्ता चालान और महंगा चालान मेरे हाथ में नहीं है सरकार के हाथ में सरकार सरकार चालान की फीस कम कर सकती है मेरा काम ड्यूटी करना है कानून पालन करना हर आदमी की प्राथमिकता में अपनी सुरक्षा हेलमेट पहेन्ना जरूर चाहिए हेलमेट पहने का तो दुर्घटना में चोट लगने से बच जाएगा कहीं सर में चोट लग जाती है तो न जाने कितने घरों के चिराग बुझ चुके हैं ब्यूरो रिपोर्ट