.
आज दिनांक 14/07/2023 को सेक्टर 66 के शनिदेव चौक पर बिजली का तार ट्रक के ऊपर गिर जाने के कारण ट्रक पर आग लग गई थी जिसे तत्परता से बुझा दी गई है तथा कोई जन हानि नहीं हुई। बिजली का तार जो लटक गया था उसे ठीक करने हेतु बिजली विभाग को बता दिया गया है। बिजली के तार को ठीक कर दिया गया है।