तरूण कुमार रिपोर्टर
हरिद्वार के ग्राम जमालपुर कला दयाल वाला कॉलोनी में ग्राम प्रधान पहुंचे जनता के द्वार जनता से पूछे हाल-चाल और उनके खाने की व्यवस्था भी की ग्राम प्रधान द्वारा लोगों को खाना बनाकर तैयार खाना लोगों के घर तक पहुंचाया ग्राम प्रधान में गले तक पानी में जाकर लोगों के घरों का निरीक्षण किया और उनसे उनका हालचाल जाना तब हुआ जब एचटीएनवी द्वारा जनता की परेशानी को प्रमुखता से दिखाया गया खबर का असर