Home उत्तराखंड सुन्हेटी आल्हापुर निवासी आरजू चौधरी ने एमबीबीएस परीक्षा में हासिल किया प्रदेश...

सुन्हेटी आल्हापुर निवासी आरजू चौधरी ने एमबीबीएस परीक्षा में हासिल किया प्रदेश में 21वां स्थान, समाज का नाम रोशन करने पर मिली बधाइयां

160
0


गुर्जर समाज की बेटी ने समाज के साथ ही देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। मूलतः हरिद्वार जिले में भगवानपुर क्षेत्र के सुन्हेटी आल्हापुर निवासी योगेश चौधरी की पुत्री आरजू चौधरी ने MBBS परीक्षा में पूरे उत्तराखंड में 21वां स्थान प्राप्त कर समाज के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर समाज के अनेको गणमान्य लोगों का उन्हें ओर उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here