Home Uncategorized पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा छात्रों को दी साइबर कराईम की जानकारी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा छात्रों को दी साइबर कराईम की जानकारी

17
0

SP उत्तरकाशी द्वारा छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम के प्रति किया गया जागरुक।

CDSL व रामचन्द्र उनियान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के तत्वाधान में PG कॉलेज उत्तरकाशी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया “Awareness Programe On Capital Market & Depository Services” में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम में एस0पी0 सर् द्वारा सीनियर छात्र/छात्राओं को साइबर क्राइम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि आधुनिक युग मे टेक्नोलॉजी का उपयोग दिनोदिन बढ रहा है, इस युग मे अपराधी भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सक्रिय रहते हैं, आये दिन साइबर ठग हैकिंग, फिशिंग, स्टॉकिंग, बुलिंग आदि तरीकों से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ठगों द्वारा फेसबुक, व्हट्सएप्प, इंस्टाग्राम हैकिंग, फर्जी वेबसाइट, एप्प, बायोमैट्रिक, क्यूआर/बारकोड, क्रेडिट, डेबिट कार्ड यूपीआई आदि के माध्यम से लोगों को लगातार ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, ऐसे मे हम सभी का साइबर अपराधों के प्रति जागरुक रहना बेहद जरुरी है, साइबर की दुनिया में जागरुकता ही बचाव है। फर्जी वेबसाइट, एप्प, कॉल व प्रलोभन से सावधान रहें, किसी भी मार्केट/एप्प पर पैसा निवेश करने से पहले उसकी प्रमाणिकता/वास्तवविकता जरुर टटोल लें। यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी हो जाती है, तो इसकी सूचना बिना किसी देरी के साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर दें, साईबर हेल्पलाईन पर सूचना जितनी जल्दी दी जायेगी उतनी ही अधिक ठगी की राशि वापस मिलने के प्रायिकता अधिक होती है।
इस दौरान एस0पी0 सर् द्वारा वर्तमान परिदृश्य में युवाओं में दिनोदिन बढ रहे नशे के दुष्प्रचलन पर अपनी चिन्ता व्यक्त करते हुये छात्र-छात्राओं को नशे से दूरी बनाकर अपने कैरियर पर फोकस करने के हेतु बताया गया। उनके द्वारा बताया गया की नशा एक ऐसा जहर है जो इन्सान को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आर्थिक हर प्रकार का नुकसान कर बर्बादी की गर्त मे धकेल देता है। सभी लोग नशे से दूर रहे अपने आस-पास के समाज को भी नशे के कुप्रभाव के प्रति जागरुक करें। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु हेल्पलाईन- 7455991223 जारी की गयी है, यदि आपकी जानकारी में कोई नशे के कारोबार में लिप्त है तो उसकी सूचना हमें दें, सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जायेगी।

कार्यक्रम के अवसर पर अमित जैन(Guest Speaker SDCL Bombay), मुकेश चौहान( Guest Speaker SDCL Bombay), डॉ0 संजय अग्रवाल(कॉर्डिनेटर), पवन नौटियाल (निदेशक मंजिरा देवी चिकित्सीय विश्वविद्यालय), प्रो0 सविता गैरोला(प्राचार्य पी0जी0 कॉलेज उत्तरकाशी), प्रशान्त कुमार (पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन), प्रो0 मधु थपलियाल(कार्डिनेटर पी0जी0 कॉलेज) सहित सम्मानित अतिथिगण, प्रोफेसर्स व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here