Home Uncategorized उत्तरकाशी अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ छेडीजंग

उत्तरकाशी अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ छेडीजंग

8
0

जनपद में अवैध नशे की तस्करी पर पूर्ण रुप से लगाम कसने में उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी लगातार सफल हो रहे हैं,

उत्तरकाशी में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के प्रति उनके द्वारा जंग छेडी हुई है, अवैध नशे के सौदागरों पर पैनी नजर रखकर तस्करों की गिरफ्तारी हेतु उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थानों पर स्पेशल टीमें नियुक्त की गई हैं, जो लगातार अवैध तस्करी में संलिप्त लोगों की निगरानी कर रहे है। नशामुक्त देवभूमि अभियान के क्रम में गत 25.05.2023 की रात्रि में प्रशान्त कुमार पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स/धरासू के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये दैवीसौड़ पुल चिन्यालीसौड से रॉबिन नाम के युवक को 3.98 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर 8/21 NDPS Act में मुकदमा दर्ज* किया गया, पूछताछ में उक्त युवक द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को देहरादून से लाया था, जिसका वह खुद भी प्रयोग करता है तथा अन्य को भी बेचता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त- रॉबिन पुत्र विजयपाल शाह निवासी ग्राम श्यामपुर (सूलीठांग) थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष।

बरामद माल- 3.98 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 40,000 रु0)

पुलिस टीम-
1-म0उ0नि0 शशि राणा -थाना धरासू
2-हे0कानि0 कमल नेगी
3-कानि0 अजय चन्देल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here