Home अपराध रुड़की गंगनहर पुलिस ने दो मामलों में चोरी के माल समेत तीन...

रुड़की गंगनहर पुलिस ने दो मामलों में चोरी के माल समेत तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

140
0

रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो अलग-मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही है, वहीं पुलिस भी इन घटनाओं की गुत्थी सुलझाने में लगी है।

21 फरवरी को सोने की बाली चोरी होने का एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अली खान पुत्र इज्जत खान निवासी देवबंद को 4 ग्राम सोने की बालियों के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने एक ई रिक्शा चोरी होने का मुकदमा गंगनहर में दर्ज किया था। जिसमें प्रभारी निरीक्षक गंगनहर ऐश्वर्या पाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें टीम ने तत्पश्चात आरोपियों को ढूंढना शुरू किया और मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी की गई ई-रिक्शा भी बरामद हुई, जिसमें भूरा पुत्र जाहिद पाडली गेंदा व राजन पुत्र राजेंद्र सुनहरा का रहने वाला है। जिनके पास से गंगनहर पुलिस ने चोरी की गई ई रिक्शा भी बरामद कर ली। टीम में मौजूद उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर, उप निरीक्षक पुनित दनोषी, कांस्टेबल रणवीर सिंह, इसरार, हरि सिंह, अरविंद मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here