Home Uncategorized शिक्षा पर भारी प्राइवेट स्कूलो की मनमानी और वसूली से परेशान है...

शिक्षा पर भारी प्राइवेट स्कूलो की मनमानी और वसूली से परेशान है बच्चों के पेरेंट्स

90
0

कोरोना ने पुरीदुनिया को हिलाकर रख दिया है वहीं
कोरोना से कई लोगो के काम धंधे पर तो बुरा असर पड़ा ही साथ ही साथ स्कूली शिक्षा में भी कई बदलाव आए। इस डिजिटल शिक्षा मै गरीब का बच्चा पीछे रह ही गया वहीं जिन स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया, जा रहा है वहां पर इससे खर्चों में कोई भी कमी नहीं आई है। प्राइवेट स्कूल पूरी फीस तो वसूल ही रहे है, साथ ही किताबो को बदलकर पैरेंट्स पर दूसरा बोझ भी डाल रहे है। इसी कड़ी में कई स्कूल ये काम प्राइवेट पुस्तक भंडारों से मिलकर पुस्तके बदल रहे है ताकि ये कही ओर न मिले और स्कूल को अच्छा-खासा कमीशन मिले। इस ही प्रकार का एक किस्सा सेंट जेवियर्स स्कूल का है, जहा पर परेशान पैरेंट्स ने सीएम हेल्पलाइन द्वारा स्कूल की मनमानी तरीके से लूट के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही ऐसे मामलों में हतक्षेप कर अभिभावकों को राहत दिलाने की भी मांग की गई। क्योंकि कोविड़ में सभी स्कूल बंद थे, लेकिन आज स्कूल अभिभावकों पर जबरन सभी फीस वसूल करने का दबाव बना रहे है।
ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here