Home उत्तराखंड फुरकान अहमद ने पाडली गुज्जर में भाजपा व बसपा छोड़कर आए पदाधिकारियों...

फुरकान अहमद ने पाडली गुज्जर में भाजपा व बसपा छोड़कर आए पदाधिकारियों को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

173
0

कलियर। ( बबलू सैनी ) चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। नेता एक दल से दूसरे दल में शामिल हो रहें है। विधानसभा के पाडली गुज्जर गांव में हाजी फुरकान अहमद ने बीएसपी नेता तालिब प्रधान, बीजेपी नेता नौशाद राणा व सदाकत को अपने-अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया। सभी ने कलियर विधानसभा से हाजी फुरकान अहमद को भारी मतों से जिताने का वायदा किया।
विधायक हाजी फुरकान अहमद विरोधियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। बसपा, भाजपा के लोगों को पार्टी में शामिल कर अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं। पाडली गुर्जर गांव में बसपा के प्रधान तालिब और भाजपा के नौशाद राणा व युवा नेता सदाकत ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ छोड़कर हाजी फुरकान अहमद के नेर्तत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। तालिब, नौशाद और सदाकत ने कहा कि उन्होंने विधायक हाजी फुरकान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है और पाडली गुर्जर गांव में माहौल कांग्रेस के पक्ष में हैं और हाजी फुरकान अहमद भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। हाजी फुरकान अहमद ने कहा पाडली गुज्जर गांव के लोगों ने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है मैं उनका आभारी हूं और इन लोगों के प्यार और सम्मान से भारी मतों से जीत हासिल कर जनता के रुके विकास कार्यो को पूरा करने का काम करेंगे। इस दौरान नौशाद राणा, तालिब प्रधान, सदाकत, साहिल राना आदि समर्थक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here