Home उत्तराखंड गन्ना समिति चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी का डायरेक्टर ने किया जोरदार स्वागत

गन्ना समिति चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी का डायरेक्टर ने किया जोरदार स्वागत

10
0

गन्ना समिति इकबालपुर के चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी का रामपुर स्थित डायरेक्टर मोहम्मद इरशाद के आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं के निराकरण तथा उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं है, उनका निराकरण कराया जाएगा तथा किसानों को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क भी किया जाएगा। चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी ने कहा कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान एवं अन्य कृषि संबंधित जो भी समस्या है, उनको प्राथमिकता के तौर पर हल कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। वाइस चेयरमैन मुकेश चौधरी ने कहा कि किसानों को कृषि कार्यों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को प्रत्येक किसानों तक उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किसान हितों के लिए चलाई जा रही कृषि संबंधी योजनाओं को प्रत्येक किसानों तक पहुंचाया जाए। इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। स्वागत करने वालों में पूर्व प्रधान अब्दुल वहीद उर्फ भूरा, हाजी मुमताज अली, मोहम्मद हसन, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद उमर, ताहिर हसन, फैज मोहम्मद, प्रदीप कुमार, मोहम्मद तासीन, अब्दुल बारिक, हाजी इलियास, सुल्तान, रियाजुल, डॉक्टर जिलानी, सलीम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम का संचालन रहमत अली ने किया

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here