हिफजुर्रहमान संवाददाता नजीवा बाद
जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर के गांव अकबरपुर सिमली में बरसात के चलते गरीब विधवा महिला का गिरा आशियाना,गरीब महिला खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर।पीड़ित महिला ने सरकार से उसका मकान बनवाने की उठाई मांग।
आपको बता दें पूरा मामला थाना चांदपुर के गांव अकबरपुर सिमली का है, जहां पर शशि नाम की विधवा महिला एक छोटे से मकान में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है, एक और महिला गरीबी की मार झेल रही है तो दूसरी ओर बारिश आफत बनकर अपना कहर बरपा रही है, विधवा महिला शशि बीमार होने के बाद भी अपने परिवार को पाल रही है, लेकिन अब गरीब महिला का मकान बारिश के चलते जमी दोष हो गया है, गनीमत रही महिला के घर में उस वक्त कोई नहीं था जब मकान भरभरा कर गिर गया, अब पीड़ित महिला शशि के सर से छत का साया भी बरसात ने छीन लिया है, पीड़ित महिला ने सरकार से मकान बनवाए जाने की मांग की है, तो वही ग्राम प्रधान ने भी महिला को सरकार द्वारा मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।