Home Uncategorized उत्तराखण्ड:धरा गया ठगी का शातिर आरोपी

उत्तराखण्ड:धरा गया ठगी का शातिर आरोपी

8
0



बैंक के बाहर बैठ भोली भाली जनता को लगाता था चूना

बैंक में पैसे जमा कराने व छुट्टे पैसे दिलाने के नाम पर करता था ठगी
महिलाओं व बुजुर्ग व्यक्तियों को बनाता था निशाना

घटना में प्रयुक्त कार, बाइक, स्कूटी, तमंचा, कारतूस व कई हजार रुपए बरामद
थाना झबरेड़ा
ठगी का तरीका
आरोपी गांव देहात में भीड़ भाड़ वाले बैंको व ए0टी0एम के बाहर निगरानी कर महिलाओं व बुजुर्ग व्यक्तियों से जान पहचान बना कर बैंक में पैसे जमा कराने व बैंक से छुट्टे दिलाने के नाम पर पैसे लेता था और पलक झपकते ही रफ्फू चक्कर हो जाता था।

अब तक देहात के क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था आरोपी, छोटी छोटी घटनाओं को अंजाम देकर ठगी के पैसों से कार खरीदी फिर उसी कार से निगरानी करता था।

हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही
हरिद्वार देहात क्षेत्र में बैंक एटीएम के बाहर बढ़ती हुई पैसों की ठगी की घटनाओं के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को कार, 01 मोबाइल, 01 तमंचा, 01 कारतूस व नगदी के साथ दबोचा गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी भी बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त
इदरीश पुत्र अनीश नि0 ग्राम भंगेडी कोतवाली सिविल लाईन रुड़की जनपद हरिद्वार
ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here