Home Uncategorized उत्तरकाशी यातायात पुलिस ने छात्र/छात्राओं को पढाया रोड सेफ्टी का पाठ

उत्तरकाशी यातायात पुलिस ने छात्र/छात्राओं को पढाया रोड सेफ्टी का पाठ

5
0

उत्तरकाशी पुलिस ने यातायात पुलिस ने छात्र/छात्राओं को पढाया रोड सेफ्टी का पाठ

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के प्रति आमजन में जनजागरुकता हेतु श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘सड़क सुरक्षा जनजागरुकता’ कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी यातायात पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात, श्री प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिपुरम उत्तरकाशी में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों व रोड़ सेफ्टी की व्यापक जानकारी दी गयी, कार्यक्रम में सी0ओ0 यातायात सर द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की महत्ता बताते हुये रोड सेफ्टी के प्रति सजग किया गया, इस दौरान उनके द्वारा छात्र/छात्राओं से रोड़ सेफ्टी सम्बन्धित प्रश्न भी किये गये, सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप के ट्रैफिक आई फीचर की बारीकी से जानकारी भी दी गयी।
यातायात निरीक्षक, श्री राजेन्द्र नाथ द्वारा छात्र/छात्राओं को सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु “गुड सेमेरिटन” के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here