Home उत्तराखंड उत्तरकाशीजिन्दा निकली मलबे में दबी पांच महिला इलाज को जाते वक्त एक...

उत्तरकाशीजिन्दा निकली मलबे में दबी पांच महिला इलाज को जाते वक्त एक की मौत

70
0

पुरोला: उत्तरकाशी जिले की मोरी क्षेत्र के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में पांच महिलाएं मिट्टी निकालने के दौरान मलबे में दब गई जिनमें से एक महिला की अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार फिताडी गांव मिट्टी निकालते समय पांच महिलाएं मलबे में दब गई। ग्रामीणों ने पांचों महिलाओं सुरी(30) पत्नी विद्वान सिंह, कस्तूरी(33) पत्नी ज्ञान सिंह, सुशीला(35) पत्नी रणवीर सिंह, विपिना(26) पत्नी रामलाल, राजेंद्री(45) पत्नी बहादुर सिंह को मबले से निकाल लिया है।

इनमें से गंभीर रुप से घायल एक महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाते वक्त मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस, पुलिस टीम, SERF और राजस्व पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here