Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: मेरी दादी को गूंगी गुड़िया कहने वाले मुझे पप्पू कहते है...

उत्तराखण्ड: मेरी दादी को गूंगी गुड़िया कहने वाले मुझे पप्पू कहते है राहुल गांधी बोले

9
0

राहुल गांधी को अक्सर तमाम दलों के राजनेता ‘पप्पू’ कहते सुनाई दिए हैं. राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे इस नाम से कोई दिक्कत नहीं है. पहले मेरी दादी (इंदिरा गांधी) को भी गूंगी गुड़िया कहा जाता था जो आज आयरन लेडी के नाम से जानी जाती हैं.

राहुल गांधी ने ‘द बॉम्बे जर्नी’ को दिए एक इंटर्व्यू में कहा, राजनीति में एक-दूसरे को अलग-अलग नाम से बुलाना एक प्रचार अभियान का हिस्सा है. कांग्रेस नेता बोले, जो लोग आज उन्हें पप्पू कहते हैं वो दरअसल अंदर से उनसे डरते हैं. वो नाखुश हैं. मुझे किसी भी नाम से बुलाया जाए मुझे कोई परेशानी नहीं. मैं उस नाम का स्वागत करूंगा.

राहुल आगे बोले, मेरी दादी (इंदिरा गांधी) को पहले राजनीतिक दलों के नेता गूंगी गुड़िया कहते थे वहीं बाद में उन्हें आयरन लेडी के नाम से संबोधित करने लगे और आज भी इसी नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा ये वहीं लोग हैं जो आज मुझे 24 घंटे सातों दिन पप्पू कहते हैं और मुझे कोई आपत्ति नहीं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी जिसके बाद अब वो 9 दिन के ब्रेक पर है. वहीं अब 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होकर यात्रा को पूरा करेगी. जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल होंगे.

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here