Home Uncategorized उत्तराखण्ड:नाबालिग से छेड़छाड का आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखण्ड:नाबालिग से छेड़छाड का आरोपी गिरफ्तार

17
0

पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के एक गांव के व्यक्ति ने थाना पैठाणी में 19 मार्च को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने एक युवक पर उनकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया था। जिस पर मामला पंजीकृत कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

विवेचना महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट के सुपुर्द की गयी। विवेचना अभियोग में पीडिता के मेडिकल एवं धारा 164 सीआरपीसी के बयान के आधार पर धारा 376 पोक्सो अधिनियम को घटोतरी कर धारा 354 भादवि एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चैहान मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित निस्तारण के आदेश दिए गये। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों एंव सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर अथक प्रयास से अभिय को सोमवार को तिरपाली रोड़ नर्सरी बैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here