Home उत्तराखंड उत्तराखंड: मंत्री कर रहे हैं मांग, सरकार

उत्तराखंड: मंत्री कर रहे हैं मांग, सरकार

11
0

देहरादून: सरकार ने IAS अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों की वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (ACR) स्पेरो वेबसाइट पर दर्ज करा दें। सचिवों की एसीआर लिखने को लेकर मंत्री लगातार मांग कर रहे हैं कि इसका अधिकारी उनको दिया जाए।

सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी के निर्देश पर इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, प्रभारी सचिवों, अपर सचिवों, मंडलायुक्तों व सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की एसीआर 24 अप्रैल 2022 तक अंकित होनी आवश्यक है।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वर्ष 2021-22 में अपना स्वयं मूल्यांकन एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों की वार्षिक प्रविष्टियों पर प्रतिवेदक/समीक्षक अधिकारी के रूप में अपना मंतव्य वेबसाइट पर अविलंब अंकित करें। इसके बाद कार्मिक विभाग मुख्यमंत्री व मंत्रियों का मंतव्य प्राप्त कर वार्षिक प्रविष्टि को पूरा कराएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here