Home उत्तराखंड उत्तराखंड: जोगेंदर सौन बने देश के बेस्ट बॉक्सिंग ऑफिसियल

उत्तराखंड: जोगेंदर सौन बने देश के बेस्ट बॉक्सिंग ऑफिसियल

7
0

हल्द्वानी निवासी जोगेंदर सौन 6-एलीट मैन नेशनल बॉक्सिंग चौंपियनशिप-31 दिसंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 आयोजित की गई। इसमें जोगेंद्र सौन को बेस्ट ऑफिसियल से खिताब से नवाजा गया है।

इससे पूर्व जोगेंदर सौन कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी सदस्य रह चुके हैं। वर्ल्ड चौंपियनशिप, एशियन गैम्स, कामनवेल्थ गेम्स और ओलम्पिक गेम्स की सलेक्शन कमेटी में भी तकनीकी सदस्य के रूप काम कर चुके हैं।

वर्तमान समय में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की केन्द्रीय मुक्केबाजी टीम के साथ मुख्य कोच के तौर पर कार्यरत हैैं। उनकी इस उपलब्धि से उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के अध्यक्षमुखर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग के टेक्निकल एडवाइजर डीपी भट्ट (एशियन मेडलिस्ट), उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, अंतराष्ट्रीय कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट, भारतीय महिला बॉक्सिंग चीफ कोच भास्कर भट्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग के कोषाध्यक्षनवीन टम्टा, अंतरास्ट्रीय रेफ़री और जज संजीव पौरी, आरओसी चेयरमैन उत्तराखंड अजोगेंद्र बोरा, डॉ. भुवन तिवारी, ललित मोहन कुंवर, पुष्पा दरमवाल, विमला रावत और प्रकाश शर्मा समेत खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उनकी इस सफलता से लोगों मेंखुशी की लहर है। ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here