Home Uncategorized उत्तराखण्ड: सात महीने भटकने के बाद भी नहीं मिला बिजली का...

उत्तराखण्ड: सात महीने भटकने के बाद भी नहीं मिला बिजली का कनेक्शन

17
0

हरिद्वार। यूं तो सरकारी विभागों में लापरवाही का आलम नया नहीं है और कई मामलों में लापरवाही खुल कर सामने आ चुकी है। अब ताजा मामला बहादराबाद विद्युत विभाग का है जहां एक व्यक्ति पिछले 7 महीनों से बिजली कनेक्शन पाने के लिये बिजली दफ्तर के चक्कर काट रहा है। बहादराबाद सुमननगर क्षेत्र निवासी सहदेव नेगी का आरोप है कि वो पिछले 7 महीनों से बिजली कनेक्शन पाने के लिये विभाग से गुहार लगा रहा है। विद्युत विभाग के जेई प्रीतम सिंह व लाइन मेन विकास कुमार से इस बाबत कई बार मिल भी चुका है और कनेक्शन के लिये जरूरी दस्तावेज भी जमा करा दिये हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। साथ ही सहदेव नेगी का कहना है की बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर वो 6 दिनों तक विद्युत कार्यालय पर परिवार संग धरने पर भी बैठे थे। मेरी माता काफी बीमार रहती थी जिसके कारण डॉक्टर ने घर पर ही ऑक्सिजन व सिकाई करने के लिये बोला था, लेकिन बिजली ना होने के चलते ये सब व्यवस्था नहीं बन पाईं। जिस कारण माता की भी बिजली के अभाव में मृत्य हो गई है। उन्होंने कहा कि माता की मृत्यु जेई और लाइनमैन की लापरवाही से हुई है। उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव के कारण खुद उसकी नौकरी भी छूट गई है। अब इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर दी है, लेकिन अभी तक भी कोई अधिकारी इसका संज्ञान नहीं ले रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here