रिपोर्ट- उसमान मंसूरी बिजनौर यूपी।
लुटेरी पुलिस का पर्दाफाश- ट्रक चालक को सिपाहियों ने बनाया बंधक।
सुरक्षा का दमखम भरने वाली यूपी पुलिस के जवान ही जब खाकी वर्दी का रौब दिखाकर लूट मचाई करने में जुट जाएंगे तो फिर भला खाकी वर्दी से क्या भरोसा किया जाएगा बिजनौर पुलिस के अफसरों ने दो बिजनौर शहर में तैनात पुलिसकर्मियों को समाज के सामने बेनकाब किया है एक कंटेनर आसाम से चला था जिसमे चोरी के टैक्स की लाखो रुपए की सिगरेट लदकर आ रही थी बिजनौर पुलिस के दो जवान बीस लाखो रुपये की रिश्वत लेकर कंटेनर को छोड़ने की बात पर अड़े थे आखिर कार पुलिस के अफसरों ने दो पुलिस के जवानों को समाज के सामने बेनकाब करते हुए दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वीओ 1-जरा गौर से देखिए यह है बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़े सोनू यादव व लोकेंद्र सिपाही जो बिजनौर शहर कोतवाली में तैनात थे लेकिन पैसों के लालच के चक्कर में खुद जमाने से मुंह छिपाए दोनों सिपाही बिजनौर कोतवाली शहर में मुजरिम की श्रेणी में खड़े हैं गौरतलब है कि अभी हाल ही में एक कंटेनर आसाम से चलकर गाजियाबाद जा रहा था कंटेनर के अंदर चोरी के टैक्स की लाखों रुपए की सिगरेट आ रहे थी लेकिन इसी बीच कंटेनर को जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा तो कंटेनर में सवार लोगों ने अपने आप को पुलिस के एनसीबी का अधिकारी बताया बिजनौर बैराज रोड पर सोनू यादव लोकेंद्र पुलिस वालों ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को बंधक बनाकर मालिक से ₹20 लाख की डिमांड की और छोड़ने की बात कही इधर कोतवाली शहर में तहरीर देकर ड्राइवर ने आपबीती सुनाई पुलिस अधिकारियों ने तीन टीमें गठित कर पूरे केस का खुलासा कर दिया है लेकिन कंटेनर भले ही पुलिस ने बरामद कर लिया हो लेकिन लाखों रुपए की सिगरेट कंटेनर से गायब है यू पी पुलिस ने दो पुलिसकर्मी सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
बिजनौर से उसमान मंसूरी की रिपोर्ट।।
बाइट-डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह,एसपी सिटी
बाइट-कंटेनर ड्राइवर
































