Home Uncategorized UP: नोएडा में 16 साल के छात्र से इश्क कर टीचर,...

UP: नोएडा में 16 साल के छात्र से इश्क कर टीचर, हुई फरार

14
0

प्यार अंधा होता है, जो उम्र, जाति, मजबह कुछ नहीं देखता। ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है जहां 23 साल की एक ट्यूशन टीचर को जब अपने यहां पढ़ने वाले 16 साल के लड़के से प्यार हो गया तो वह उसे साथ लेकर फरार हो गई।अब पुलिस महिला टीचर और लड़के की तलाश में जुट गई है।

नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में 16 साल के छात्र को अगवा कर महिला टीचर फरार हो गई। छात्र के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीचर अपने घर पर छात्र को ट्यूशन पढ़ाती थी।

एक व्यक्ति ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-123 स्थित उन्नति विहार कॉलोनी में रहता है। वह मूलरूप से देवरिया के रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा कॉलोनी में ही रहने वाली आयशा नाम की टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था। उनका बेटा रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे चाची के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह देर शाम तक घर नहीं आया। इस पर परिजनों ने बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो उसके दोनों नंबर बंद मिले।
परिजनों ने छानबीन की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाली उसकी ट्यूशन टीचर भी घर से गायब है। परिजनों का आरोप है कि टीचर उनके बेटे को बहला-फुसलाकर अगवा कर फरार हो गई है। इसको लेकर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टीचर आयशा और छात्र के बीच प्रेम प्रसंग था। आशंका है कि इसी वजह से टीचर उसे अगवा कर ले गई है। पुलिस ने किशोर की तलाश करने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस दोनों के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर तलाश में जुटी है। इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here