Home Uncategorized हरिद्वार में प्रशासन द्वारा कावड़ियों की वापसी का रूट प्लान फेल होता...

हरिद्वार में प्रशासन द्वारा कावड़ियों की वापसी का रूट प्लान फेल होता दिखा रहा है जाने….

240
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

हरिद्वार में प्रशासन द्वारा कावड़ियों की वापसी का रूट प्लान फेल होता दिखा रहा है जाने….

हरिद्वार में डाक कावड़ियों ने क्या हाइवे, क्या राजमार्ग सभी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। शिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौटते कावड़ियों का सैलाब अब सड़कों पर हुड़दंग में तब्दील हो गया है जहाँ नज़र पहुंच रही है वहीं तक केवल कावड़ियों के बड़े बड़े वाहनों का ही कब्ज़ा दिखाई दे रहा है। अभी तक कवडीए जल लेकर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर शालीनता से लौट रहे थे लेकिन बीती रात से क्षेत्र में डाक कावड़ियों के बड़े बड़े वाहनों का कब्ज़ा हो कर रह गया है जो डी. जे के कान फोड़ शोर से आम आदमी की दिक्कतो को बढ़ा रहा है। सड़कों पर भी अनियंत्रित दुपहिया वाहनों से पैदल चना भी मौत को दावत देने जैसा हो गया है। बेतहाशा दौड़ते कावडिए और उनके वाहनों से पूरा क्षेत्र पटा हुआ है, जिस कारण स्थानीय जनता अपने घरों में कैद हो कर रह गई है।
पुलिस ने डाक कावड़ियों के वाहनों को टोल प्लाजा से लेकर ख्याति ढाबे के बीच रोक दिया है, जिसमें सवार कावड़िए वाहनों को सड़क किनारे छोड़ कर पैदल ही हरिद्वार जल लेने जा रहे हैं जिस कारण चारों और वाहन ही वाहन नज़र आ रहे हैं । शिवरात्रि का पर्व 15 जुलाई को है जिसने अब केवल 2 दिन का समय ही बचा है जिस कारण कावड़ियों की भीड़ में अचानक बेतहाशा वृद्धि होने लगी और सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहन स्थानीय जनता के लिए बड़ी मुसीबत बन कर रह गए हैं, यातायात बंद होने के कारण रोजमर्रा के सामान की आपूर्ति भी प्रभावित होने लगी हैं, आज सुबह से ही रसोई गैस की किल्लत ने स्थानीय जनता के सामने खाना बनाने में आई समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। प्रशासन को शायद यह उम्मीद न थी कि अचानक इतनी बड़ी संख्या में डाक कावड़िया भी आ सकते हैं, जिसका खामियाज़ा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here