Home उत्तराखंड सहारनपुर और हरिद्वार जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने बैठक कर ली अधीनस्थों...

सहारनपुर और हरिद्वार जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने बैठक कर ली अधीनस्थों की बॉर्डर मीटिंग, अपराधिक गतिविधियों पर रहेगी विशेष नजर

20
0

Share

हरिदार।

पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला हरिद्वार एवं अजेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी सदर जिला सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा बॉर्डर मिटिंग आयोजित की गयी, जिसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की सीमाओं में आने-जाने वाले गोपनीय रास्तो को चिन्हित किया गया एवं उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के वांछित, हिस्ट्रीशीटर एवं सक्रिय अपराधियों की सूची आपस में एक दुसरे को आदान प्रदान करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समय- समय पर उच्चाधिकारी गणों को भी लाभप्रद सूचनाओं से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बॉर्डर मिटिंग में जनपद सहारनुर उत्तर प्रदेश के थानाध्यक्ष गागलगेड़ी संजीव बालियान, थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ मनोज चौधरी, थानाध्यक्ष फतेहपुर सतेन्द्र नागर एवं जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड के थानाध्यक्ष भगवानपुर पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष बुग्गावाला प्रशान्त बहुगुणा, थानाध्यक्ष झबरेडा विनोद थपलियाल, चौकी प्रभारी मण्डावर आशीष नेगी, चौकी प्रभारी कालीनदी आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तेज्जूपुर कर्मवीर सिंह मौजूद रहे।

Share

The post सहारनपुर और हरिद्वार जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने बैठक कर ली अधीनस्थों की बॉर्डर मीटिंग, अपराधिक गतिविधियों पर रहेगी विशेष नजर appeared first on uttarakhandupdate.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here