Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड विद्युत बिलों की वसूली को अधीक्षण अभियंता ने लंढौरा में...

उत्तराखण्ड विद्युत बिलों की वसूली को अधीक्षण अभियंता ने लंढौरा में ली कर्मियों की बैठक

16
0

उर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता राहुल जैन ने लण्ढौरा सब-डिवीजन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी विद्युत बकाया बिलों की वसूली में तेजी लाने को कहा। साथ ही कहा कि बकाया वसूली लक्ष्य पूरा न होने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को यह भी आदेशित किया कि यदि उपभोक्ता बिल जमा करने से मना करते हैं और उन पर पांच हजार से उपर का बकाया हैं, तो उनका कनेक्शन तुरंत काट दें, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर मुकदमें दर्ज कराने के भी निर्देश दिये। राहुल जैन ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वह अपना विद्युत बकाया तुरंत जमा करायें एवं विद्युत कनेक्शन कटने से होने वाली समस्याओं से बचें। बैठक में अधीक्षण अभियंता राहुल जैन, उप-खण्ड अधिकारी मयंक पंत, अवर अभियंता अशोक कुमार, अवर अभियंता अमित त्यागी, अवर अभियंता मशरूर आलम तथा सभी कर्मी व लाईनमैन मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here