Home Uncategorized अचानक बंद मोबाइल टावरों का निर्माण कार बंद, क्या चुनावी सिगुफा ग्रामीण...

अचानक बंद मोबाइल टावरों का निर्माण कार बंद, क्या चुनावी सिगुफा ग्रामीण था

74
0

थराली (चमोली)। थराली विधानसभा क्षेत्र के दुरस्थ गांवें एवं संचार सेवा से वंचित घेस व हिमानी गांव में पिछले 3-4 माह से जिओ कंपनी के द्वारा तेजी के साथ बनाएं जा रहें मोबाइल टावर का निर्माण कार्य राज्य के विधानसभा चुनावों के मतदान संपन्न होने के बाद ही अचानक से ठप हों गया हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता में जिओ कंपनी के साथ ही सरकार के खिलाफ रोष पनपने लगा। चुनाव पूर्व तेज गति से किए जा रहे निर्माण कार्य को अब जनता चुनावी सगूफा मानने लगी हैं।

उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ क्षेत्र में सुमार घेस घाटी को संचार सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार के की ओर से जिओ कंपनी को घेस एवं हिमनी गांव में मोबाइल टावर लगाने की इजाजत दी थी। जिसके बाद चार माह पूर्व कंपनी ने घेस गांव एवं तीन माह पूर्व हिमानी गांव में मोबाइल टावरों का तेज गति से निर्माण काम शुरू हो गया था। जोकि राज्य में मतदान होने से पूर्व तक उन परिस्थितियों में जबकि इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी होती रही बावजूद इसके काम की गति काफी तेज रही परंतु मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही काम की गति धीमी पड़ने लगा था जो मतदान के बाद से पूर्णतया बंद हो गया है। अचानक से निर्णय कार्य रूक जाने पर हिमनी के नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष सोबन सिंह दानू, घेस के उप प्रधान धन सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह बिष्ट आदि का कहना हैं कि विधानसभा चुनाव की मतदान की तिथि के नजदीक आने एवं मतदान तक पूरी तरह से निर्णय कार्य ठप हो गया हैं। वर्तमान में दोनों ही टावरों का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ हैं। उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि दोनों टावरों का निर्माण कार्य चुनावी सगुफा भी हो सकता हैं। जिस तरह से विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कार्य रूका हुआ हैं। उससे अब टावरों से जल्द संचार सेवा शुरू होने की संभावना क्षीण होती जा रही हैं। जिससे पिछले लंबे समय से संचार सुविधा के बुरी तरह से छटपटा रही घेस घाटी के ग्रामीण में निराश और हताश है।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here