Home उत्तराखंड रुड़की: किराएदार ने ताला तोड़कर उड़ाए कीमती जेवरात, पुलिस ने पकड़ा

रुड़की: किराएदार ने ताला तोड़कर उड़ाए कीमती जेवरात, पुलिस ने पकड़ा

32
0

शनिवार को श्रीमती अनीता पत्नी महक सिंह निवासी सिसौना भगवानपुर द्वारा थाने पर तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर अंदर अलमारी खोलकर एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, टाइटन की घड़ी चोरी कर ली गई है, जिसके आधार पर थाने पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इससे पूर्व 7 मई को राकेश पंवार पुत्र लाल सिंह निवासी म.नं. 191 मोहल्ला शाहपुर भगवानपुर द्वारा घर से नगदी व ज्वेलरी चोरी के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम ने रविवार की सायं मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिसौना भगवानपुर से वसीम पुत्र अकबर (30) निवासी असरा थाना भिराड जिला बागपत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वादिनी अनिता के घर में किराये पर रहता हैं और वह दोनों कंपनी में कार्य करते हैं। जब पति-पत्नि दोनों कंपनी गये हुये थे, तो वह घर गया और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी ज्वैलरी और टाईटन की घड़ी चोरी कर फरार हो गया। उक्त चोरी किया हुआ माल उसने कहीं छिपा दिया तथा कुछ सामान बेच दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक टाईटन की घड़ी बरामद की। जबकि दूसरे मुकदमें से संबंधित माल में से एक चांदी का मंगल सूत्र, एक जोडी चांदी के पैरों के बिछुए, एक दीवार घड़ी बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई ऋषिकांत पटवाल, एसआई प्रवीणबिष्ट, सिपाही हरदयाल सिंह पंवार, राजेन्द्र, सचिन व चालक लाल सिंह शामिल रहे।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here