रुड़की पुलिस ने एक वारंटी को व तीन अन्य शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में गिरफ्तार कर भेजे जेल
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्य नजर वांछित अभियुक्त एवं वारंटीयो के विरुद्ध अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक महोदय रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की मे सभी उपनिरीक्षक व कर्मचारी गण को वारंटीयो वांछित अपराधी व शरारती तत्व की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया पुलिस टीम द्वारा वारंटीयो के घर पर दबिश देकर एक वारंटी विकास पुत्र बबलू निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली रुड़की अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में फरार अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया एवं चौपाटी पार्किंग रुड़की में हुड़दंग कर रहे तीन व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त
वारंटी 1. विकास पुत्र बबलू निवासी बरहमपुर कोतवाली रुड़की संबंधित वाद संख्या 1919/20 धारा 7/ 72 आबकारी अधिनियम
151 सीआरपीसी
1-तहजीम पुत्र फुरकान 2-फुरकान पुत्र निवासी गण ग्राम जलालपुर कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार
3-सावन पुत्र श्रावण निवासी शंकरपुरी कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार
पुलिस टीम
उ0नि0 देवेंद्र सिंह पाल 1 कांस्टेबल 1331 अनिल शर्मा 2- कांस्टेबल 638 शूरवीर 3-कांस्टेबल 608 खुशीराम
4-कांस्टेबल 191 दिनेश गुप्ता
ब्यूरो रिर्पोट
































