अलवर जिले के एमआई थाना क्षेत्र के खेत मे पानी देते समय विधुत लाइन टूटने से किसान की मौके पर मौत । ===================
सूचना सबकी / अलवर – अलवर जिले के एमआई थाना क्षेत्र के बाम्बोली गांव में मंगलवार की सुबह खेत में पानी चलाने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से 70 वर्षीय किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अलवर अस्पताल भेज दिया गया है।व पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया हैं।
एमआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाम्बोली गांव निवासी किसान घनश्याम खटीक पुत्र छबीला राम खटीक 70 वर्षीय नित्य की भांति गुरुवार की सुबह खेत में पानी चला रहा था।इसी बीच अचानक खेत के ऊपर से है विद्युत तार का एक फेस का तार खेत में ही गिर गया और करंट की चपेट में आने से मौके पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर किसान के शव का पंचनामा करना कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।इस दौरान मौके पर तहसीलदार व राजस्व विभाग के अधिकारी व सरपंच मौके पर पहुचे। मृतक किसान घनश्याम खटीक खेती के सहारे अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे। उधर मृतक किसान की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है पूरे गांव में किसान की मौत से मातम छाया हुआ है।
सरपंच पति वीरसिंह ने बताया कि मृतक किसान सुबह 4 से 10 की शिफ्ट में खेत मे पानी दे रहा था इस दौरान जर्जर हो चुकी विधुत लाइन टूट कर खेत मे गिर गई।जिसकी चपटे में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।जब परिजन सुबह चाय लेकर पहुँचे तो किसान मृत अवस्था मे मिला।जिसकी सूचना सरपंच व गांववालों को दी।गांव में सभी ने मृतक के परिजनों को सरकार से उचित मुहावजा दिलाने की मांग की हैं। ===================
37 साल पुरानी हैं विधुत लाइन
==!================
बाम्बोली गांव में विधुत लाइन करीब 37 साल पुरानी हैं जो कि अब जर्जर अवस्था मे पहुँच चुकी हैं।और आए दिन टूटती रहती हैं।आज भी 11 हजार की विधुत लाइन टूट गई थी जिससे दूसरा बड़ा हसदा होने से बच गया।
विभाग को इसके बारे में बार बार अवगत कराया जा चुका हैं लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नही जा रहा हैं किसान बार बार लाइन बदलवाने की मांग को लेकर जीएसएस पर धरना भी दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई हैं।
भंवर सिंह ब्यूरो रिर्पोट
































