Home उत्तराखंड उत्तरकाशी: नकल माफिया का रिसॉर्ट बुलडोजर से ढहाने का दिखावा, पहले...

उत्तरकाशी: नकल माफिया का रिसॉर्ट बुलडोजर से ढहाने का दिखावा, पहले निकाला कीमती सामान!

3
0

मोरी : भाजपा से निकाले गए नकल माफिया जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के अवैध रिसॉर्ट को बुलडोजर ने दहा दिया है। पेपर लीक मामले में हाकम का नाम सामने आने के बाद पहले दिन से ही यह माना जा रहा था कि हाकम ने जो संपत्ति जुटाई ह। वह, अवैध रूप से जुटाई गई है। लेकिन जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जो रिजॉर्ट बनाया गया था, वह गोविंद वन्य जीव विहार की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था। अतिक्रमण कर बनाए गए रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए पहले तो जेसीबी ही नहीं मिली। लेकिन, जब तक जेसीबी मिली तब तक रिसॉर्ट से कीमती सामान समेत खिड़की और दरवाजे निकाल लिए गए थे। लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया। इससे पहले ग्रामीणों ने रिसॉर्ट की छत पर लगी टिन की चादरें भी उखाड़ ली गई थी। बुलडोजर से रिसॉर्ट को ध्वस्त करने को लेकर जिस तरह से बड़ी-बड़ी बातें हो रही थी। मौके पर उस तरह की कोई कार्रवाई नजर नहीं आई। महज खानापूर्ति के लिए हाकम सिंह के रिसॉर्ट की पीछे की ओर की दीवारों पर बुलडोजर चलाया गया।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here