Home Uncategorized पुलिस ने सट्टे बाजी करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई

पुलिस ने सट्टे बाजी करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई

3
0

सट्टे/ खाईबाडी करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई
03अभियुक्तों को धर दबोचा कब्जे से सट्टा सामग्री मय नगदी ₹4900/- बरामद


हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाई के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.09.2023 को सट्टे की खाईबाडी करते हुए 03अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा।

जिनके कब्जे से सट्टा सामग्री मय नगदी ₹4900/- बरामद गया।

जिस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


नाम पता अभियुक्त
1-ओम प्रकाश पुत्र किशन लाल निवासी मोहल्ला तेलियांन निकट माता का मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
2-अख्तियार पुत्र अहमशा निवासी राम रहीम कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर।
3-प्रदीप पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।

बरामदगी –
सट्टा सामग्री मय नकदी ₹4900/-

पुलिस टीम
1.का0 दीपक चौहान
2.का0अकित कवि
3.का0बृजमोहन
4.का0 हेमंत पुरोहित
5.का0 रणवीर सिंह
6.का0अजय पवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here