Home Uncategorized हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस, पर पुलिस ने दिखाया...

हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस, पर पुलिस ने दिखाया परेड़ का जलवा

4
0

पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस, राइफल के साथ हरिद्वार पुलिस ने दिखाया परेड़ का जलवा

विभिन्न विभागों के समन्वय से गंणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित की गई भव्य परेड़ एवं रंगारंग कार्यक्रम

माननीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, परेड़ की ली सलामी*

*कर्तव्य के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर कई पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित*

74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस लाइन कैम्पस एवं अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आए लोगों के सम्मुख सर्वप्रथम मुख्य अतिथि माननीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात परेड़ कमांडर CO मनोज ठाकुर द्वारा सलामी देने के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के पश्चात सेरेमोनियल ड्रेस से सुसज्जित नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों ने टोलीवार मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी तथा जनपद हरिद्वार में स्थापित संचार, बीडीएस, इंटरसेप्टर, सीपीयू, जंबो टीम एवं स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन विभाग, कृषि विभाग, पयर्टन विभाग, महिला बाल विकास विभाग द्वारा आकर्षक झाँकियों निकाली गई।

इसके उपरांत शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। पुलिस माडर्न स्कूल के छात्रों द्वारा भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर मनोहारी नाट्य मंचन प्रदर्शित करने पर जनता के साथ-साथ मुख्य अतिथि समेत उपस्थित जन ने न सिर्फ तालियों की करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साहवर्धन किया बल्कि मुख्य अतिथि ने शानदार प्रस्तुति कर रहे बच्चों को अपने पास बुला कर मौके पर हौसला अफजाई भी की।

अच्छे कार्यक्रम एवं दर्शक दीर्घाओ के तालियों के शोर के बीच शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर जनता जनार्दन द्वारा नन्हे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

घुड़सवार पुलिस एवं डॉग स्क्वायड द्वारा अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया गया काफी देर तक तालियां बजती रही।


जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि के कर-कमलों से सम्मानित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here