नवीन कुमार रिपोर्टर
उत्तरकाशी में सायं को यात्रा सीजन ड्यूटी चौकी स्यानाचट्टी में नियुक्त कानि0 चमन तोमर डाबरकोट में हमराही होमगार्ड के साथ दैनिक ड्यूटी यातायात व्यवस्था में तैनात थे, वर्षा के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से पत्थर की चपेट में आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु CHC बड़कोट लाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कानि0 चमन तोमर पुत्र स्व0 श्री रतन तोमर वर्ष 2002 में उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे, जो ग्राम बानसू थाना व तहसील कालसी जनपद देहरादून के मूल निवासी थे।
पूरा उत्तराखण्ड पुलिस परिवार शोक संतप्त है।भगवान दिंवगत की आत्मा को शांति प्रदान करें।
उत्तरकाशी पुलिस