नवीन कुमार रिपोर्टर
जिला पंचायत उप निर्वाचन ड्यूटी में लगे फोर्स को सी0ओ0 ऑपरेशन/धरासू ने किया ब्रीफ सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के दिये निर्देश
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के दिचली क्षेत्र में होने वाले जिला पंचायत उपचुनाव में लगे पुलिस फोर्स को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/धरासू श्री प्रशान्त कुमार द्वारा थाना धरासू मे ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान सी0ओ0 ऑपरेशन सर् द्वारा बताया गया कि निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव हेतु पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है,ईवीएम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए, बूथों पर मतदान के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। सभी को आम मतदाताओं से मृदु व सभ्य व्यवहार करने की हिदायत दी गयी। पारदर्शी, सकुशल शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु ड्यूटीरत सभी जवानों को सजग व सतर्कता के साथ चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने, बुजुर्ग, नवजात शिशु के साथ आयी महिला मतदाता एवं दिव्यांग को वरीयता देते हुये मतदान करवाने के निर्देश दिये गये। सभी को आपस मे कॉरडिनेशन के साथ काम करने के निर्देश दिये गये।
ब्रीफिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री प्रमोद उनियाल, निरीक्षक श्री खजान सिंह चौहान सहित अन्य डयूटी में नियुक्त समस्त जवान मौजूद रहे।
































