Home Uncategorized अवैध रुप से की जा रही दस नाली भूमि पर भांग की...

अवैध रुप से की जा रही दस नाली भूमि पर भांग की खेती पुलिस ने कीया नष्ट

3
0

चमोली जिले के दशोली विकास खंड के पाणा, दुर्मी और पगना में दस नाली भूमि पर अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को पुलिस, वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नष्ट कर दिया है। तथा ग्रामीणों को भांग की खेती करने पर होने वाली कार्रवाई के बारें में भी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के नेतृत्व में चमोली पुलिस की ओर से ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 की परिकल्पना को साकार करने के लिए जनपद में वृहद स्तर पर नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में आगे बढ़ते हुए सोमवार को चमोली पुलिस ने राजस्व विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ नशा उन्मूलन अभियान चलाकर जनपद के पाणा, दुर्मी और पगना में 10 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया। नशा मुक्ति अभियान के तहत एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी ने ग्रामीणों को भांग की खेती करने पर संबंधित के विरुद्ध होने वाली वैधानिक कार्रवाई की भी जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन जीने के लिए जागरुक किया गया। पुलिस की ओर से ग्रामीणों को नशामुक्ति अभियान में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने तथा जहां कहीं भी क्षेत्र में भांग की खेती और जंगली भांग उगी हो उसे मिलकर नष्ट करने तथा क्षेत्र के नवयुवकों को चरस एवं गांजे के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। इस टीम में राजस्व उप निरीक्षक गौणा नीरज स्वरूप, होमगार्ड पीसी सुरेंद्र कुमार, वन दरोगा संजय कुमार, वन आरक्षी गोपाल सिंह, एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, चंदन नागरकोटी (एसओजी), अंकित पोखरियाल (एसओजी), रविकांत आर्य (एसओजी), अंकित सैनी (वर्चुअल थाना), उप निरीक्षक दीपक जोशी, सिपाही पंकज मैखुरी, अनिल रांटा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here