Home Uncategorized नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त 72 लोग सवार थे , धमाके से लगी...

नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त 72 लोग सवार थे , धमाके से लगी आग

93
0

नेपाल में रविवार को एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 72 लोग सवार थे। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10.33 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी।

सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
जानकारी के मुताबिक, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। बचाव अभियान जारी है।

धमाके के बाद विमान में आग लगी
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई देता है। कुछ लोगों ने हादसे के वक्त धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद विमान में आग लग गई।

सेना ने संभाला मोर्चा
पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री पुष्प कल दहल ‘प्रचंड’ ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं। सेना ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here