देहरादून : सरकार की योजना राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ के छात्र.छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से कभा 8 तक के बच्चों को निःशुल्क जूता और बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए डीबीटी के माध्यम से भुगतान किये जाने के लिए धनराशि की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जहां आवश्यक हो सक्षम अधिकारी की पूर्व सहमति / स्वीकृति प्राप्त की जाय।
• वित्त विभाग उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 183 / XXVIl(1)/2012 दिनांक 28 मार्च 2012 एवं
शासनादेश संख्या 132/XXVIl(6) / 430 / एक / 2008 / 2019 दिनांक 29 मार्च 2019 में उल्लिखित प्राविधान के
अनुसार धनराशि पृथक आलटमैंट आई0डी0 के अन्तर्गत साफ्टवेयर (IFMS) के माध्यम से आनलाइन अवमुक्त कर दी
गयी है। धनराशि आहरण / व्यय किये जाने हेतु उक्त शासनादेश में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार अग्रेत्तर
कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
5 इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय व्ययक में अनुदान संख्या – 11 राजस्व के अधीन लेखाशीर्षक 2202- सामान्य शिक्षा 01 प्रारम्भिक शिक्षा 101 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 13 कक्षा-1 से कक्षा-8 तक विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क जूता एवं बैग की व्यवस्था के अन्तर्गत संलग्नक में उल्लिखित प्राथमिक इकाईके नामें डाला जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट