Home Uncategorized उत्तरकाशी पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर चलाया गया ऑपरेशन मुक्ति अभियान

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर चलाया गया ऑपरेशन मुक्ति अभियान

5
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

7 हजार छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया गया जागरूक श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड महोदय की पहल पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा माह मार्च से मई 2023 तक पुरे प्रदेशभर में ‘भिक्षा नहीं, शिक्षा दें’ की थीम पर “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया गया। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के निर्देशन उत्तरकाशी जनपद में वृहत स्तर पर ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाकर दूरस्थ ग्राम सभाओं एवं स्कूल / कॉलेजों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं, बच्चो, ग्राम वासियों व जन प्रतिनिधियों को शिक्षा की अनिवार्यता एवं महत्व को बताते हुए समाज मे फैली बुराईयां/कुरितियो जैसे- बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह व अन्य अपराधों के प्रति सतर्क व जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ऐसी महिलाएं जिनका विवाह प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेश जैसे- हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी में हुआ है के सत्यापन तथा दूरस्थ ग्रामों में ऐसे बच्चे जो स्कूल कॉलेजों से ड्रॉपआउट शिक्षा से वंचित हो गए थे तथा बाल श्रम व भिक्षावृत्ति आदि कर रहे थे का चिह्निकरण कर ऐसे बच्चों का स्कूल कॉलेजों में दाखिले कराये गये। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नोडल अधिकारी, प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अभियान के दौरान 43 स्कूल कॉलेज, 10 दुरस्थ गावों जनजागरुकता शिविर आयोजित कर करीब 6 हजार छात्र-छात्राओं, 600 ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सतर्क व जागरूक किया गया। 43 ऐसी महिलाएं का सत्यापन किया गया जिनका विवाह जनपद से बाहरी प्रान्तों में हुआ है साथ ही दूरस्थ ग्रामों के 08 ऐसे बच्चों का चिह्निकरण कर ऐसे बच्चों का स्कूल कॉलेजों में दाखिले कराये गये जो स्कूल कॉलेजों से ड्रॉपआउट शिक्षा से वंचित हो गए थे।

टीम का विवरण-
1. नोडल अधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक(ऑपरेशन), प्रशान्त कुमार
2. प्रभारी निरीक्षक, मदन सिंह बिष्ट
3. उ0नि0 गीता
4. अ0उ0नि0 अजय भास्कर
5. हे0का0 यशपाल सिंह चौहान
6. हे0का0 माया असवाल
7. कानि0 नवीन रमोला
8. म0का0 सीमा चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here