(चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी में अलकनंदा पर निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के कार्य के दौरान शनिवार की देर रात को बूमर ड्रिल मशीन की चपेट में आने से एक हेल्पर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, परियोजना साइड देर रात तक काम चल रहा था। रात करीब सवा दो बजे टीएचडीसी की सहायक कंपनी एचसीसी कंपनी की बूमर ड्रिल मशीन की चपेट में आने से हेल्पर विनोद कुमार पुत्र बलवीर लाल, उम्र- 23 वर्ष, निवासी ग्राम पगना, नंदानगर, चमोली की मौत हो गई।