Home Uncategorized खीरी: मुखबिर की सूचना पर आठ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक...

खीरी: मुखबिर की सूचना पर आठ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार

24
0

कमलेश कुमार रिपोर्टर

पलिया सम्पूर्णानगर खीरी। मादक पदार्थ को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर संगदिग्ध लोगो से पूछताछ कर पैनी नजर बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र में घटी घटना के बाद से पुलिस काफी गंम्भीरता से क्षेत्रों में नजर बनाएं हुए हैं इसी को देखते हुए चौकी प्रभारी खजुरिया अदित्य कुमार यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मझरा पश्चिम के पास गन्ने के खेत में संगदिग्ध तरह से छुपा हुआ है फौरन चौकी प्रभारी ने मय हमराहियो को लेकर गन्ने के खेत के पास जैसे ही पहुंचे संगदिग्ध व्यक्ति गन्ने के खेत से निकल कर खड़ंजे की ओर भागने लगा गनीमत रही की भागने में सफल नहीं हो पाया और चौकी खजुरिया पुलिस ने चारों ओर से घेरकर धर दबोचा। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर 8 ग्राम ब्राउन शुगर का पैकट बरामद हुआ वहीं खेत की तलाशी अभियान चलाया जिसमें से एक यूपी 31 ए क्यू 8105 होंडा ड्रिम युगा बाईक भी बरामद हुई। वही अपना नाम अरविंद गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता गोविंदनगर को थाने लाकर 251/23 8/21 एनडीपीएस एक्ट में कारवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई करने वाली टीम चौकी प्रभारी खजुरिया उपनिरीक्षक अदित्य कुमार यादव, बृजमोहन, शैलेन्द्र शुक्ला अक्षय चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here