रिपोर्टर
नवीन कुमार
उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक वे नोडल अधिकारी चारधाम यात्रा द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग एवं सीजनल चौकियों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके द्वारा यात्रा मार्ग पर ड्यूटी में तैनात सभी जवानों को अच्छी ड्यूटी करने के साथ ही यात्रियों के साथ मृदु व्यवहार करने के निर्देश दिये गये, संकरे/संवेदनशील यात्रा मार्ग पर वाहनों को गेट सिस्टम से भेजने हेतु बताया गया। गंगोत्री धाम निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों/थाना हर्षिल एवं चौकी गंगोत्री प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा चारधाम यात्रा का फीड-बैक लिया गया तथा यात्रा के सुरक्षित संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। तीर्थ यात्रियों की हर सम्भव मदद एवं मंदिर दर्शन हेतु तीर्थ यात्रियों को लाईन में लगाकर दर्शन करवाने,घाटों में श्रद्धालुओं को अधिक बहाव में न जाने देने एवं क्राउड मेनेजमेंट हेतु चौकी प्रभारी गंगोत्री को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा गंगोत्री धाम में स्थापित स्लॉट मेनेजमेंट सिस्टम का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी तीर्थ यात्रियों का अनिवार्य रुप से स्लॉट सिस्टम में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये गये।