गुजरात के अहमदाबाद में सरेआम सड़कों पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग सवाल उठा रहे हैं कि आवारा तत्वों को पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बदमाश बेखौफ होकर सड़कों पर तलवारबाजी कर रहे हैं। पहला मामला अहमदाबाद के पैलेडियम मॉल के पास का है, जहां 10-12 लोग हाथों में तलवारें लेकर किसी पर हमला करने के लिए उसकी तलाश करते दिख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के व्यवसाय को लेकर पुरानी दुश्मनी के चलते विजय भरवाड़ नाम के शख्स पर हमला करने के लिए आरोपी प्रिंस जांगिड़ दो गाड़ियों में लगभग 12 लोगों को लेकर पहुंचा था। सभी लोगों के हाथों में तलवारें थीं। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद वस्त्रापुर थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
शिकायतकर्ता विजय भरवाड़ ने प्राण समेत 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। एसीपी जयेश ब्रह्मभट्ट ने बताया कि पुलिस जल्द आरोपियों को अरेस्ट कर लेगी। वहीं, दूसरा मामला भी अहमदाबाद का है। अहमदाबाद के रामोल में किसी कार्यक्रम में कुछ लोग हाथों में तलवारें लेकर नाचते दिख रहे हैं। एक शख्स के हाथ में बच्चा दिख रहा है, दूसरे हाथ में उसने तलवार पकड़ी हुई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार इस तरह कानून का मजाक बनाने वाले लोगों के खिलाफ कब एक्शन लिया जाएगा?
अहमदाबाद में दिसंबर 2024 में भी ऐसा मामला सामने आया था। रखियाल इलाके में कुछ बदमाशों ने खुलेआम सड़कों पर तलवारें लेकर आतंक मचाया था। आने-जाने वाले लोगों से गालीगलौज किया था। बताया जा रहा है कि मौके पर एक पीसीआर वैन भी पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर पूरा तमाशा देखती रही। अहमदाबाद पुलिस को भी आरोपियों ने धमकाया था। पुलिस वैन के साथ भी तोड़फोड़ की बात सामने आई थी। एक पुलिसकर्मी को आरोपियों ने धक्का भी दिया था। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी फजल को अरेस्ट किया था।