Home उत्तराखंड पीएनबी बैंकमै अनीय मितता के चलते प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

पीएनबी बैंकमै अनीय मितता के चलते प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

32
0

रुड़की भाकियू किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी ने इकबालपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हो रही अनियमित्ताओं के चलते एक पत्र शाखा प्रबन्धक सुभाष कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होंने लिखा कि वह ग्रामवासियों के अनुरोध पर बैंक शाखा गये, तो वहां शाखा प्रबन्धक व फील्ड ऑफिसर मौके पर नहीं मिले तथा अन्य कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की, तो सभी लापरवाही करते हुये दिखाई दिये। साथ ही बताया कि बैंक शाखा में खाताधारकों की लंबी-लंबी लाईनें लगी हुई थी और कुछ कर्मी अपनी मर्जी के अनुसार काम कर रहे थे। लोगों को कई-कई घंटे लाईन में खड़ा होना पड़ रहा हैं। इनमें मुख्य रुप से गरीब लोग, किसान और मजदूर वर्ग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बैंक में 3 से 4 सीटों पर कर्मचारी नहीं थे। कुछ इधर-उधर घूम रहे थे तथा खाताधारकों की पासबुक में एंट्री भी नहीं की जा रही हैं। जब दुष्यंत नामक कर्मी से पासबुक एंट्री के लिए बोला गया, तो सभी ने एक-दूसरे का नाम लेते हुए पासबुक में एंट्री करने से मना कर दिया। ऐसा लग रहा है कि बैंक के अंदर खाता धारकों की दुर्दशा हो रही हैं। इस दौरान शाखा प्रबन्धक ने उन्हें एक सप्ताह के अंदर सभी कमियों को दुरूस्त करने का आश्वासन दिया। वही ंएड. फरमान त्यागी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो किसान सेना पंजाब नेशनल बैंक के सामने धरना- प्रदार्शन करेगी। साथ ही इस संबंध में सर्किल हैड रिस्पना पुल के पास प्रथम तल देहरादनू, पलटन बाजार रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया को भी प्रतिलिपि सूचनार्थ भेजी गई हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here