Home उत्तराखंड तांशीपुर रानी वाला तालाब में मत्स्य पालन के विरोध में ग्रामीण जेएम...

तांशीपुर रानी वाला तालाब में मत्स्य पालन के विरोध में ग्रामीण जेएम को सौंपा ज्ञापन

11
0

तांशीपुर के लोगों ने ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की से मिलकर अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत सौन्दर्यकरण किये जा रहे ऐतिहासिक महत्व के रानी वाला तालाब में मत्स्य पालन न कराये जाने का अनुरोध किया। सभी ग्रामवासियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में जेएम को बताया गया कि उक्त तालाब के परिसर में ग्रामवासियों के कुल देवता और अनेक मंदिर भी स्थित हैं, जहां निरंतर पूजा-पाठ चलती रहती हैं तथा तालाब के जल से कुल देवताओं और मंदिरों में जलाभिषेक किया जाता हैं। ऐसे में शासन द्वारा उक्त तालाब का मत्स्य पालन के लिए आवंटन करने से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। इसलिए उक्त आवंटन का निरस्तीकरण अत्यंत आवश्यक हैं ताकि ग्रामवासियों की आस्था और धर्मिक भावनाएं क्षुण रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में रुड़की त्यागी समाज के महामंत्री श्याम कुमार त्यागी, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष पवन त्यागी मुखिया, समाजसेवी मनमोहन त्यागी, मुकेश त्यागी आदि शामिल रहे। वहीं जेएम ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह इस प्रकरण की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करें ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here