Home Uncategorized वन विभाग की करवाई आम जनता परेशान लाखीम पुर खीरी

वन विभाग की करवाई आम जनता परेशान लाखीम पुर खीरी

37
0

गौतम राणा रिपोर्टर

ब्रेकिंग- जिला लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया के क्षेत्र निषाद नगर घोला मे वन विभाग केे तांडव से जनता परेशान महिलाए निकली घर के बाहर महिलाए व वन विभाग के लोगो मे तीखी नोक झोक महिलाओ की माने तो वन कर्मियों ने महिलाओ से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गाव के लोगो का कहना है की दो साल पहले सरकार के आदेश पर राजस्व विभाग ने पूरे निषादनगर मे सर्वें कर शासन को रिपोर्ट भी भेज दी थीं राजस्व के कर्मचारी ने गाव के लोगो को अश्वासन भी दिया था की जल्द खतोनि मे चढ़ाकर तुमलोगो कागज मिल जाएगा ग्रामीणों का कहना है हम लोग को 70 साल से ज्यादा यहां खेती कर जीवन यापन करते हो गए गाव के लोगो ने क्षेत्रीय बिधायक रोमिसाहनी व सांसद से लगाई मदत की गुहार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here