Home अपराध ज्वालापुर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाय अभियान

ज्वालापुर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाय अभियान

20
0

हरिद्वार
ज्वालापुर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा जिलेभर में वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत तीन वारंटियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों में सुशील पुत्र धर्मवीर निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर (संबंधित वाद संख्या 2341/19 धारा 147 323 325 504 506 भादवी), सतीश पुत्र वीरभान मोहल्ला कड़चछ कोतवाली ज्वालापुर (संबंधित वाद संख्या 720 /20 धारा 60 एक्साइज एक्ट), बबलू पुत्र महेश पाल निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर (संबंधित वाद संख्या 2341/19 धारा 147 323 325 504 506 भादवी) शामिल हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रवीन रावत, कांस्टेबल हसल वीर, कांस्टेबल राजेश शामिल रहे

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here